24 Sept 2016

विपत्तियों का पहाड़!

विपत्तियों के इस पहाड़ का क्या किया जाए,
ये सवाल सभी के मन में,
कभी न कभी कुलबुलाहट ज़रूर मचाता है,
एक असमनजस की स्थिति बनाता है,
की
विपत्तियों के इस पहाड़ का अाखिर किया क्या जाए?

अनुभवी लोगों की एसी अवस्था मैं कई राय होती हैं
धैर्य बनाए रखें एसी सीख कई लोग देते हैं
पर सलाह देने के पहले ये नहीं सोचते हैं कि
जो इनसान पतलून गीली करने की कगार पर खड़ा हो
वो अाखिर धैर्य कैसे बनाए रखे?

किंतु मैं भी यही कहूंगा की,
धैर्य बनाए रखें
एसा करने के दो मुख्य कारण ये हैं कि ,
एक तो ये कुछ समय में ये कठिनाई के बादल छट जाएंगे,
अौर दूसरा यह कि अाप गीली पतलून वाले हास्य पात्र बनने से बच जाएंगे।

हास्य पात्र से याद अाया कि
अाजकल पीड़ा का ढिंढोरा पीटना एक शैली बन गया है,
कुछ खुद से अौर कुछ समाचार माध्यमों से,
इस बात से खुद को दूर रहने दें,
क्योंकि ज़्यादातन लोग अापकी पीड़ा का लुत्फ़ उठाएंगे,
अौर जो बाकी हैं वे अापको सान्त्वना देंगे
किंतु अनजाने में ही सही अापके ज़ख्मों पर नमक मल जाएंगे
इसलिए ढिंढोरा कतई न पीटें एवं खुद को अौर पीड़ा से बचाएं
अौर हाँ धैर्य बनाए रखें।

विपत्तियों के इस पहाड़ पर अाप विजय प्राप्त कर लेंगे
क्योंकि
पृथ्वी घूमती रहती है
रात ढलेगी अौर सुबह हो जाएगी
मौसम बदलते रहते हैं
बादलों के बरसने के बाद ही बहार अाएगी
समय का चक्र चलता रहता है
अापकी यह परिस्थिति
या तो खत्म होगी
या पीड़ीयों के लिए सीख बन जाएगी ।

1 comment: