ज़िन्दगी से हताश हूँ,
न जाने क्यूँ इतना निराश हूँ,
सब कुछ तो दिया है तूने ऐ खुदा,
खुश क्यूँ नहीं मैं, न जाने क्या है माज़रा |
उठाता हूँ रोज हाथ दुआ में,
झुकाता हूँ शीश तेरे दर में,
इक दुआ तो कबूल कर ऐ खुदा,
खुश क्यूँ नहीं मैं, न जाने क्या है माज़रा ||
न जाने क्यूँ इतना निराश हूँ,
सब कुछ तो दिया है तूने ऐ खुदा,
खुश क्यूँ नहीं मैं, न जाने क्या है माज़रा |
उठाता हूँ रोज हाथ दुआ में,
झुकाता हूँ शीश तेरे दर में,
इक दुआ तो कबूल कर ऐ खुदा,
खुश क्यूँ नहीं मैं, न जाने क्या है माज़रा ||
No comments:
Post a Comment