इकबाल-ए-प्यार की शुरुआत है दोस्ती,
गुल-ए-गुलज़ार, मौसम-ए-बहार है दोस्ती,
औरों का तो पता नहीं ए वक़्त,
पर इस नादां को ज़िन्दगी से प्यारी है दोस्ती!
इक खुशनसीब का मुकम्मल जहां है दोस्ती,
भरी बरसात का मौसम-खुशनुमा है दोस्ती,
औरों का तो पता नहीं ए वक़्त
पर इस नादाँ के लिए तो जिन्द है जहां है दोस्ती!
No comments:
Post a Comment