मेरी आँखों में कुटिलता की इक झलक
मेरी आँखों में प्यार की इक चाहत
मेरी आँखों में दोस्ती का जज़्बा
मेरी आँखों में लक्ष्य मेरा
पर सबसे ऊपर
मेरी आँखों में बसता है एक तारा
वो प्यारा सा नाम तुम्हारा !
वो प्यारा सा नाम तुम्हारा !
No comments:
Post a Comment