21 Jun 2010

ज़िन्दगी में


ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं,
जो दिल में धड़कन की तरह समा जाते हैं |
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं,
जो छण मात्र में ही यादों की सौगात दे जाते हैं |
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं,
जो हमारे गम में हमें हसाते हैं, हमारी ख़ुशी को दुगना बनाते हैं |
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं,
जो उनके पीछे एक अटूट रिश्ता छोड़ जाते हैं |
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं,
जो बंद होठों से सब कुछ बोल जाते हैं |
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं,
जो हर कदम पर हमारा साथ निभाते हैं |

वो कुछ लोग हर किसी की ज़िन्दगी मैं आते हैं, 
वो कुछ लोग ही सच्चे दोस्त कहलाते हैं |

ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं |

No comments:

Post a Comment